मैरिज हॉल में से लगी आग: नीचे चल रहा था रिसेप्शन, दूसरी मंजिल पर सिलेंडर ब्लास्ट से भड़की आग, 35 फंसे लोगों को रस्सी और साड़ी के सहारे उतारा

मैरिज हॉल में से लगी आग: नीचे चल रहा था रिसेप्शन, दूसरी मंजिल पर सिलेंडर ब्लास्ट से भड़की आग, 35 फंसे लोगों को रस्सी और साड़ी के सहारे उतारा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Reception Was Going Down, Fire Broke Out From Cylinder Blast On Second Floor, 35 Stranded People Were Taken With Rope And Sari

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोहिफिजा में मैरिज हाल में चल रहा था रिसेप्शन, सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, रस्सी और साढ़ी से फंसे लोगों को निकाला

कोहेफिजा इलाके में एक मैरिज हॉल की बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग में नीचे पार्टी चल रही थी और दूसरी मंजिल पर खाना बन रहा था।द यहां फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने रस्सी और साड़ी के सहारे नीचे उतारा। अच्छी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। किचन का पूरा सामान जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है।

दमकल कर्मी आतिम खान ने बताया कि कोहेफिजा में होंडा शोरूम के बगल में स्थित ऑर्चिड मैरिज हॉल में मंगलवार को रिसेप्शन चल रहा था। दूसरी मंजिल पर किचन था। तीसरी और चौथी मंजिल पर लोग रह रहे थे। शाम करीब 7 बजे किचन में सिलेंडर ब्लॉस्ट से आग लग गई। बिल्डिंग से कुल 35 लोगों को बाहर निकाला गया। लैडर लगा कर तीसरी और चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को नीचे उतारा। आग पर आधे घंटे मे काबू पा लिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंची। इसके पहले ही कुछ लोगों को रस्सी और साढ़ी से नीचे उतारा गया।



Source link