- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Bus Coming From Nagpur To Indore Betul Spoiled, Passengers Had To Spend The Night On The Road
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देर रात से सुबह तक बस में महिलाए और बच्चे रास्ते में मदद का इंतजार करते हुए
नागपुर से इंदौर आ रही ट्रेवल्स की बस बैतूल के पास खराब हो गई। ड्रायवर और कंडक्टर बस छोड़ कर भाग गए। इसके बाद यात्रियों को पूरी रात सड़क पर काटनी पड़ी। उनका आरोप है कि ट्रेवल्स संचालक ने फोन नहीं उठाए और कोई मदद भी नहीं की ।
यात्रियों के अनुसार हंस ट्रेवल्स की बस सोमवार शाम सात बजे नागपुर से इंदौर के लिए निकली थी। बस में करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे। रात करीब पौने 12 बजे बैतूल से 20 किलोमीटर पहले अचानक बस बंद हो गई। पहले हमें लगा कुछ मामूली दिक्कत होगी। अधिकांश यात्री तो उस समय में नींद में ही थे। इसी बीच ड्राइवर- कंडक्टर ने आपस में बात की और वे हमें कुछ देर में पार्ट्स लेकर आने का कह कर जाने लगे। हम लोगों ने उनसे खराबी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बस का फिल्टर खराब हो गया है। इस कारण बस बंद हो गई है। हम कुछ देर में उसे लेकर आते हैं लेकिन वे लोग आए ही नहीं। रात भर हम लोग इंतजार करते रहे। बीच रास्ते में खड़ी बस से कोई दूसरा वाहन आकर न टकरा जाएं। इस डर से हमें सड़क पर रात गुजारनी पड़ी।
पुलिस को भी फोन लगाया तो डॉयल 100 सुबह आई। वहीं ट्रेवल्स के हेल्पलाइन नंबर पर सैकड़ों कॉल किए, लेकिन वहां किसी ने फोन ही नहीं उठाया। सुबह नौ बजे तक हम लोग बैतूल के पास ही थे। जबकि सुबह सात बजे बस को इंदौर पहुंच जाना था। मामले में हंस ट्रेवल्स के संचालक अरुण गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।