सागौन का वीरप्पन गिरफ्तार: हरदा का सागौन तस्कर गोकुल पकड़ाया, इस पर 36 केस दर्ज

सागौन का वीरप्पन गिरफ्तार: हरदा का सागौन तस्कर गोकुल पकड़ाया, इस पर 36 केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोकुल को स्पेशल टास्क फोर्स वाइल्ड लाइफ (एसटीएफ) ने हरदा से धरदबोचा।

  • आरोपी सागौन का वीरप्पन के नाम से जाना जाता है

सागौन का जंगल उजाड़ने वाले अंतरराज्यीय तस्कर हरदा के गोकुल विश्नोई की तलाश मप्र, महाराष्ट्र और राजस्थान पुलिस को थी। वन कर्मियों पर हमला कर बैखौफ तरीके से सागौन काट कर तस्करी करने वाले गोकुल को स्पेशल टास्क फोर्स वाइल्ड लाइफ (एसटीएफ) ने उस समय हरदा से धरदबोचा, जब वह 11 फरवरी को जंगल से सागौन काटकर राजस्थान ले जा रहा था।

सागौन के ट्रक के आगे आरोपी का काफिला चल रहा था। अधिकारियों को किसी मंत्री के उस रूट से गुजरने की कोई सूचना नहीं थी, इस पर वन अधिकारियों ने काफिला रोका। जांच की तो वाहन में गोकुल था। पीछे सागौन का ट्रक था, जो राजस्थान जा रहा था। गाड़ी से चीतल की खाल, बंदूक सहित अन्य शिकार करने का सामान मिला। वन अधिकारियों का कहना है कि गोकुल को अपराध की दुनिया में सागौन का वीरप्पन के नाम से जाना जाता है। गोकुल के खिलाफ मप्र के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान 36 अपराध दर्ज है।

वन विभाग ने गाेकुल को इटारसी न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। उसने सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, देवास, बुरहानपुर, हरदा सहित प्रदेश के अन्य जंगलों से हजारों टन सागौन काटकर राजस्थान में बेचा है। एक साल पहले कैसला सहेली ढाबा के पास वन कर्मियों ने सागौन से भरे ट्रक को पकड़ा था। गाेकुल ने वन कर्मियों पर देसी कट्‌टे से हमला कर दिया था,जिसमें एक वन कर्मी घायल हुआ था।

वन्य जीवों की खाल समेत 16 गिरफ्तार

टाइगर स्ट्राइक फोर्स, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और एसटीएफ वाइल्ड लाइफ ने जबलपुर संभाग में 16 आरोपियों को तेंदुए व अन्य वन्य जीव की खाल और 25 किलो पैंगोलिन की स्कल्प के साथ गिरफ्तार किया है।



Source link