Bhopal News: बसंत पंचमी को गृहमंत्री अमित शाह देंगे एमपी को गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में बड़ी सौगात, जानें किसे मिलेगा लाभ – News18 Hindi

Bhopal News: बसंत पंचमी को गृहमंत्री अमित शाह देंगे एमपी को गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में बड़ी सौगात, जानें किसे मिलेगा लाभ – News18 Hindi


भोपाल/ नई दिल्‍ली. मध्य प्रदेश को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के हाथों एक और सौगात मिलने जा रही है. मंगलवार 16 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के हितग्राहियों का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे. इसे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है.

यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित होगा, जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई और मंत्री मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे और वर्चुअल ही वह हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी 57 हजार से ज्यादा जल संरचनाओं का लोकार्पण किया था.

नवीन आवासों का ऑनलाइन होगा लोकार्पण

16 फरवरी बसंत पंचमी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में निर्मित एक लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जायेगा. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. मिन्टों हॉल भोपाल में सुबह 11 बजे गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे.

राजनाथ सिंह के हाथों मिली थी ये सौगात
इससे पहले जलाभिषेकम् कार्यक्रम के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2073 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से 57 हजार 653 जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया था. लोकार्पित होने वाले कार्यों में तालाब, सार्वजनिक कूप, प्राचीन बावड़ि‍यों की मरम्मत, स्टॉप-डैम और चेक-डैम शामिल थे. इनमें रोजगार गारंटी योजना के तहत 1835 करोड़ से अधिक लागत के 1007 स्टॉप डैम, 4467 चेक डैम, 19,008 व्यक्तिगत कपिल धारा कूप, 2588 सार्वजनिक कूप, 1667 पर्कोलेशन टैंक, 14,907 हितग्राही मूलक खेत तालाब, 2365 सामुदायिक खेत तालाब, 4393 नवीन तालाब सहित 3115 तालाब, बावडी, सामुदायिक जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार तथा सामुदायिक टांका निर्माण सहित 53,517 जल संरचनायें शामिल थीं.





Source link