HMSI ने भारत में लॉन्‍च की Honda CB350 RS, जानें इस दमदार बाइक की कीमत और फीचर्स– News18 Hindi

HMSI ने भारत में लॉन्‍च की Honda CB350 RS, जानें इस दमदार बाइक की कीमत और फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्‍ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी सीबी रेंज के नए मॉडल सीबी350 आरएस (Honda CB350 RS) को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) बेस वेरिएंट सीबी350 से करीब 10 हजार रुपये ज्‍यादा यानी 1.96 लाख रुपये रखी है. होंडा सीबी350 आरएस में ग्राहकों को दो कलर ऑप्शंस रेडिएंट रेड मेटलिक और पर्ल स्पोर्ट्स के साथ ब्लैक मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि बाइक को लंबी दूरी की यात्रा में भी आरामदायक राइड के लिए डिजाइन किया गया है.

इंजन और बाकी पार्ट्स बेस वेरिएंट सीबी350 जैसे ही हैं

होंडा की इस नई बाइक में इंजन और बाकी पार्ट्स बेस वेरिएंट सीबी350 जैसे ही हैं. सीबी350 आरएस में 348 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है. ये इंजन 20.8 हॉर्स पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) दिया गया है, जो कंपनी का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है. इसे अपनी जरूरत के मुताबिक बंद भी किया जा सकता है. सीबी 350आरएस में आई-शेप्ड एलईडी इंडिकेटर्स उपलब्‍ध कराए गए हैं. इसमें स्किड प्लेट हैं और 150/170 सेक्शन रियर टायर है, जबकि H’ness CB350 में 130/70 सेक्शन यूनिट है.

ये भी पढ़ें- EPFO दे सकता है 4 मार्च को झटका, कर्मचारी भविष्‍य निधि पर घटाई जा सकती है ब्‍याज दर

नई बाइक को रियर एंड पर सीबी350 से अलग दिया है लुक

सीबी350 आरएस के रियर एंड में बदलाव कर सीबी350 से अलग लुक दिया गया है. इसमें सीटिंग बेहतर की गई है. होंडा अब तक सीबी350 मॉडल की 10 हजार से ज्‍यादा बाइक्स बेच चुकी है. कंपनी की H’ness CB350 ने 350सीसी इंजन सेग्मेंट में रॉयल एनफील्‍ड मीटियोर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को तगड़ी टक्कर दी है. अब कंपनी एग्रेसिव तरीके से बिगविंग नेटवर्क का विस्तार करेगी. अब तक इस रिटेल चैनल के तहत 50 तक टचप्वाइंट्स पहुंच चुके हैं. कंपनी को उम्मीद है कि जिस तरह हाइनेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है, उसी तरह सीबी350 आरएस की बिक्री के आंकड़े भी बहुत अच्‍छे होंगे.





Source link