ICC World Test Championship: करारी हार के बाद चौथे नंबर पर छिसका इंग्लैंड, Team India को हुआ जबरदस्त फायदा

ICC World Test Championship: करारी हार के बाद चौथे नंबर पर छिसका इंग्लैंड, Team India को हुआ जबरदस्त फायदा


चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार खेल दिखाते हुए  317 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

WTC में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

चेपॉक के मैदान पर इस जीत के साथ भारत (Team India) डब्ल्यूटीसी (WTC) रैंकिंग में 69.7 अंक प्रतिशत और कुल 460 अंक के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. तालिका की शीर्ष दो टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर जून में फाइनल खेलेगी.

 

न्यूजीलैंड के नाम 70 अंक प्रतिशत के साथ कुल 420 अंक है.भारतीय टीम श्रृंखला का पहला मैच 227 रन से हार गयी थी. ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रा की जरूरत है.

इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम (Team India) चौथे स्थान पर थी. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम डब्ल्यूटीसी चक्र में छठी श्रृंखला खेल रही है जिसमें उसने 10 मैच जीते है जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रा रहा है.

ND VS ENG: Rohit Sharma को गले लगाकर Emotional हुए Kuldeep Yadav, चहेरे पर ऐसी मुस्कान देख फैंस ने मनाया जश्न

ऑस्ट्रेलियाई टीम 69.2 अंक प्रतिशत और कुल 332 अंकों के साथ दूसरे तथा इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है. इंग्लैंड के नाम कुल 442 है जो 67 अंक प्रतिशत के बराबर है.

श्रृंखला का तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. मोंटेरा मैदान में खेले जाना वाला यह दिन-रात्रि मैच है.

टीम इंडिया की बड़ी जीत

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और पहली पारी में 231 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने भी पहली पारी में अहम भूमिका निभाते हुए 67 रन ठोक डाले.

ऐसे पहली पारी में टीम इंडिया ने 329 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की. 329 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और महज 134 रनों पर ही सिमट गई. 

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए नायक बने अश्विन और विराट कोहली. दोनों के बीच 177 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 149 गेंदों में 62 रन बनाए वहीं अश्विन ने जोरदार पारी खेलते हुए 148 गेंदों में 106 रनों की शतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और भारत ने जीत दर्ज की.





Source link