पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खासतौर पर जो रूट और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय स्पिनरों को परेशान कर दिया था. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने तरकश से स्वीप नाम का तीर निकाला था जिसने भारत को खूब नुकसान पहुंचाया. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के उसी हथियार की काट ढूंढकर उसे मात दी.
IND vs ENG: भारतीय पिचों पर सवाल ही नहीं, अब यहां मैच ड्रॉ नहीं होता सिर्फ रिजल्ट निलकता है
भारत ने इंग्लैंड के स्वीप शॉट पर कसी नकेल
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट से 38.75 की औसत से 155 रन बनाए. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हुए लेकिन उन्होंने भारतीय स्पिनर्स की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ कर रख दी. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स खासतौर पर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्वीप शॉट नहीं खेलने दिये. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जब भी स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की वो पूरी तरह कंट्रोल में नहीं दिखे और उसके 6 बल्लेबाज इस शॉट को खेलते हुए आउट हुए. दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्वीप शॉट के जरिए महज 49 रन बना सके और यही उसकी हार की बड़ी वजह बना. वैसे दूसरे टेस्ट में इस्तेमाल हुई पिच भी इसकी वजह थी लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने थोड़ा तेज गति से गेंदबाजी की जिसकी वजह से इंग्लिश बल्लेबाजों की लय बिगड़ गई.