भारतीय टीम (Indian Cricket Team) सीरीज का पहला मैच 227 रन से हार गई थी. डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रॉ की जरूरत है. इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम डब्ल्यूटीसी चक्र में छठी सीरीज खेल रही है, जिसमें उसने 10 मैच जीते है जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ रहा है.
IND vs ENG: कोहली की कप्तानी में 83% टेस्ट के रिजल्ट निकले, उनकी कप्तानी स्टाइल पोंटिंग और वॉ की तरह
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) 69.2 अंक प्रतिशत और कुल 332 अंकों के साथ दूसरे तथा इंग्लैंड (England) की टीम चौथे स्थान पर है. इंग्लैंड के नाम कुल 442 है जो 67 अंक प्रतिशत के बराबर है. सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. मोटेरा मैदान में खेले जाना वाला यह दिन-रात्रि मैच है.
बता दें कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने मनमाफिक परिस्थितियों में इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां चौथे दिन ही 317 रन से रिकॉर्ड जीत दिलाई, जिससे चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. पटेल ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए. वह नौवें भारतीय हैं, जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लिए.
IND vs ENG: अश्विन ने तीसरी बार छह या उससे अधिक विकेट लिए और शतक लगाया, एकमात्र भारतीय खिलाड़ी
भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले अश्विन ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जबकि कुलदीप यादव (25 रन देकर दो) ने बाकी बचे दो विकेट लिए. इससे इंग्लैंड की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 164 रन पर ढेर हो गई.
भारत की यह रनों के लिहाज से पांचवीं बड़ी जीत है. इंग्लैंड के खिलाफ उसने अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी. भारत ने अपनी सबसे बड़ी छह जीत में से पांच जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं.