दरअसल, मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज डॉन लॉरेंस कप्तान जो रूट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन इंग्लैंड की दूसरी पारी का 26वां ओवर फेंकने के लिए आए. लॉरेंस ने अश्विन के ओवर की पहली गेंद पर आगे निकलकर शॉट खेलना चाहा. लेकिन अश्विन ने समझदारी दिखाते हुए गेंद को लॉरेंस की टांगों पर फेंका. लॉरेंस अपना संतुलन नहीं बना पाए और गेंद सीधे पंत के दस्तानों में गई और उन्होंने हवा में उड़ते हुए स्टम्प उड़ा दिया. उनकी तेजी देखकर कप्तान विराट कोहली और साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. खराब विकेटकीपिंग के लिए पंत की अक्सर ओलाचना होती है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल करते हैं. उन्हें धोनी से कमतर भी आंका जाता है. लेकिन इस स्टम्पिंग के लिए उन्होंने जैसी तेजी दिखाई. उससे फैंस जरूर खुश होंगे.
What a stumping from Rishabh Pant 😱🔥 pic.twitter.com/Y5ufS3Kw3V
— middle stump (@middlestump4) February 16, 2021
पहली पारी में पोप का शानदार कैच पकड़ा था
पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर ओली पोप का विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ा था. एक हाथ से पकड़े उनके इस कैच की दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही फैंस ने भी तारीफ की थी. इसके बाद पंत ने ईशांत शर्मा की ही गेंद पर हवा में उड़कर जैक लीच को पवेलियन की राह दिखाई. इस कैच को देखकर साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे.
पंत ने इस सीरीज में अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहले टेस्ट में 91 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 58 रन बनाए थे और पहली पारी में टीम इंडिया के स्कोर को 329 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था.