IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 सीरीज में मिल सकता है आराम, सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका?– News18 Hindi

IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 सीरीज में मिल सकता है आराम, सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका?– News18 Hindi


भारत के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. बुमराह को आराम देने के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट ये फैसला ले सकता है. बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों के बाद 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी. टी20 सीरीज का आगाज 12 मार्च और वनडे सीरीज का आगाज 23 मार्च से होगा. बता दें बुमराह को चेपॉक में दूसरे टेस्ट में भी आराम दिया गया था जो भारत ने 317 रन से जीता. वह अगले दोनों टेस्ट खेलेंगे क्योंकि इन दोनों मुकाबलों में से अगर टीम इंडिया एक भी मैच गंवाएगी तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं पहुंच पाएगी.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरूआत से अब तक 180 ओवर डाले हैं और चार टेस्ट में करीब 150 ओवर फेंके हैं. इसके अलावा मैदान पर इतने घंटे बिताये हैं. इसलिये सीमित ओवरों में श्रृंखला में उसे आराम देना बनता है.’

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अब देखना यह है कि क्या वह राहुल द्रविड़ (2011 इंग्लैंड श्रृंखला ) की तरह वापसी करेंगे. उस समय द्रविड़ ने तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी की थी और आधार टेस्ट मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन था. द्रविड़ ने हालांकि उस श्रृंखला के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.

वहीं मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में जगह मिल सकती है. पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है.





Source link