चेन्नई: टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने डेब्यू टेस्ट में कमाल कर दिया हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. इसी के साथ ही अक्षर पटेल (Axar Patel) 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए. भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी अब तक का सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की ली है.
ICYMI: 2⃣1⃣-5⃣-6⃣0⃣-5⃣!
Playing his first Test, @akshar2026 scalped five wickets in the second innings of the 2nd @Paytm #INDvENG Test. #TeamIndia
Watch his impressive performance with the ball https://t.co/D8Vk4QrQYF pic.twitter.com/o8pig877mW
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
अक्षर पटेल (Axar Patel) से पहले पांच भारतीय स्पिनर अपने डेब्यू टेस्ट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारत के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे पहले स्पिनर वीवी कुमार थे, जिन्होंने 1960/61 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन देकर पांच विकेट लिए थे. उनके बाद दिलीप दोशी ने 1979/80 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे.
नरेंद्र हिरवानी ने 1987/88 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 61 रन देकर आठ विकेट और दूसरी पारी में 75 रन देकर आठ विकेट झटके थे. वहीं, अमित मिश्रा ने 2008/09 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन पर पांच विकेट चटकाए थे. स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अपने डेब्यू टेस्ट में पांच हासिल कर चुके हैं. अश्विन ने यह कारनामा 2011/12 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन देकर छह विकेट लिए थे.