इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 106 रन की आकर्षक पारी खेली, जो उनके करियर का पांचवां और अपने घरेलू मैदान पर पहला शतक है. सुबह के सत्र में पांच विकेट जल्दी गंवाने के बाद अश्विन ने कप्तान विराट कोहली (149 गेंदों पर 62) के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. उन्होंने मोहम्मद सिराज (नाबाद 16) के साथ आखिरी विकेट के लिए 49 रन जोड़े और इस बीच अपना शतक पूरा किया.