रूट ने कहा, ‘भारत को श्रेय देना होगा. उन्होंने हमें तीनों विभागों में मात दी. यह हमारे लिए एक सबक है. इन परिस्थितियों में हमें सीखना होगा और रन बनाने का तरीका खोजना होगा. हमें एक बल्लेबाज पर दबाव बनाना और उसे लगातार छह गेंदों को खिलाना सीखना होगा. पहले दिन हम ज्यादा सख्ती दिखा सकते थे जिससे उनके लिए रन बनाना थोड़ा कठिन होता. पहले दिन से बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. सीरीज में हम 1-1 से बराबरी पर हैं और हम अगले दो मैचों को लेकर उत्साहित हैं. अगले दो गेम बहुत ही रोमांचक होंगे. अहमदाबाद बहुत अलग होगा, हमने केवल दो मैच ही गुलाबी गेंद से खेले हैं.’
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: भारतीय पिचों पर सवाल ही नहीं, अब यहां मैच ड्रॉ नहीं होता सिर्फ रिजल्ट निलकता है
India vs England: भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, अश्विन ने रचा इतिहास
मोईन अली ने अंतिम क्षणों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 18 गेंदों पर 43 रन बनाये और भारत को टेस्ट मैचों की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से रोका. कुलदीप ने उन्हें स्टंप आउट कराकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. जो रूट ने अली की पारी पर कहा, ‘खेल शुरू होने के साथ ही मोईन अली गेंद के साथ बेहतर हो गए और हम जानते हैं कि वह बल्ले से कितना घातक हो सकते हैं. बेन फॉक्स ने पहली पारी में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और उनकी कीपिंग हमेशा बेहतरीन रही है. इस सप्ताह से निश्चित रूप से कुछ चीजें हो सकती हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम एक टीम के रूप में बने रहें. हमने पिछले सप्ताह प्रदर्शन किया और हमें जल्दी सीखने को मिला है. बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां अधिक क्रिकेट नहीं खेला है और हमें जल्दी से सीखना है.’