India vs England: जो रूट बोले-हार से मिला सबक, रन बनाने का तरीका सीखना होगा– News18 Hindi

India vs England: जो रूट बोले-हार से मिला सबक, रन बनाने का तरीका सीखना होगा– News18 Hindi


नई दिल्ली. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी से भारत ने दूसरे टेस्ट में चौथे दिन ही इंग्लैंड पर 317 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रनों पर सिमट गई. अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट में पारी में विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट झटके. भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले अश्विन ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप यादव (25 रन देकर दो) ने बाकी बचे दो विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम चेन्नई टेस्ट में कभी भी खेल में नहीं दिखी और भारत ने लगातार दबदबा बनाए रखा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (92 गेंदों पर 33 रन) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो स्पिनरों को थोड़ा आत्मविश्वास के साथ खेल पाए. हार के बाद जो रूट ने कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत और इन परिस्थियों में रन बनाना सीखना होगा.

रूट ने कहा, ‘भारत को श्रेय देना होगा. उन्होंने हमें तीनों विभागों में मात दी. यह हमारे लिए एक सबक है. इन परिस्थितियों में हमें सीखना होगा और रन बनाने का तरीका खोजना होगा. हमें एक बल्लेबाज पर दबाव बनाना और उसे लगातार छह गेंदों को खिलाना सीखना होगा. पहले दिन हम ज्यादा सख्ती दिखा सकते थे जिससे उनके लिए रन बनाना थोड़ा कठिन होता. पहले दिन से बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. सीरीज में हम 1-1 से बराबरी पर हैं और हम अगले दो मैचों को लेकर उत्साहित हैं. अगले दो गेम बहुत ही रोमांचक होंगे. अहमदाबाद बहुत अलग होगा, हमने केवल दो मैच ही गुलाबी गेंद से खेले हैं.’

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारतीय पिचों पर सवाल ही नहीं, अब यहां मैच ड्रॉ नहीं होता सिर्फ रिजल्ट निलकता है

India vs England: भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, अश्विन ने रचा इतिहास

मोईन अली ने अंतिम क्षणों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 18 गेंदों पर 43 रन बनाये और भारत को टेस्ट मैचों की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से रोका. कुलदीप ने उन्हें स्टंप आउट कराकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. जो रूट ने अली की पारी पर कहा, ‘खेल शुरू होने के साथ ही मोईन अली गेंद के साथ बेहतर हो गए और हम जानते हैं कि वह बल्ले से कितना घातक हो सकते हैं. बेन फॉक्स ने पहली पारी में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और उनकी कीपिंग हमेशा बेहतरीन रही है. इस सप्ताह से निश्चित रूप से कुछ चीजें हो सकती हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम एक टीम के रूप में बने रहें. हमने पिछले सप्ताह प्रदर्शन किया और हमें जल्दी सीखने को मिला है. बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां अधिक क्रिकेट नहीं खेला है और हमें जल्दी से सीखना है.’





Source link