IPL 2021: गौतम गंभीर की चेन्नई सुपरकिंग्स को सलाह, इन दो ऑलराउंडरों को खरीदा तो टीम बन जाएगी मजबूत– News18 Hindi

IPL 2021: गौतम गंभीर की चेन्नई सुपरकिंग्स को सलाह, इन दो ऑलराउंडरों को खरीदा तो टीम बन जाएगी मजबूत– News18 Hindi


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की ऑक्शन (IPL 2021 Auction) 18 फरवरी को चेन्नई में होनी है. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा 5 टीमें ऐसी हैं जो अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. इनमें से ही एक टीम है चेन्नई सुपरकिंग्स. पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार अच्छे प्रदर्शन के लिए अच्छे खिलाड़ियों की ताक में रहेगी. वैसे ऑक्शन से पहले केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दो ऑलराउंडरों पर दांव लगाने की सलाह दी है.

गौतम गंभीर का मानना है कि कृष्णप्पा गौतम और क्रिस मॉरिस चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं. गंभीर के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स में संतुलन पैदा कर सकते हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स को दो ऑलराउंडरों की जरूरत-गंभीर

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा, ‘चेन्नई को ज्यादा जगहें नहीं भरनी है. उनके पास मजबूत टीम है. सुरेश रैना वापस आ गए हैं. राजस्थान रॉयल्स से उन्होंने रॉबिन उथप्पा को खरीद लिया है. उनकी बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है. रैना, उथप्पा, अंबाती रायडू और एमएस धोनी का अनुभव इस टीम की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत कर रहा है.’

IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब का बदला नाम, अब कहलाएगी पंजाब किंग्स

गंभीर ने आगे कहा, ‘चेन्नई के पास काफी लंबे समय से ड्वेन ब्रावो हैं और जडेजा भी उनके पास हैं. चेन्नई अब अपनी टीम में नए ऑलराउंडर जोड़ना चाहेगा, जिसमें क्रिस मॉरिस और कृष्णप्पा गौतम फिट बैठते हैं. चेन्नई ने हरभजन सिंह को रिटेन नहीं किया है ऐसे में के.गौतम बतौर ऑफ स्पिनर अच्छे विकल्प हो सकते हैं.’

चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज- केदार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन – महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.





Source link