IPL 2021 में दर्शकों को स्टेडियम में आने का मौका मिलेगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कही बड़ी बात– News18 Hindi

IPL 2021 में दर्शकों को स्टेडियम में आने का मौका मिलेगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कही बड़ी बात– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में होने वाले पहले पिंक बॉल टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं. इससे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बहुत खुश हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मैंने इस विषय पर बोर्ड सचिव जय शाह से भी बात की थी. वे डे-नाइट टेस्ट को लेकर बहुत उत्सुक हैं. क्योंकि अहमदाबाद में 6-7 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. वो भी नए बने क्रिकेट स्टेडियम में.

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने कोलकाता में पहले पिंक बॉल टेस्ट का सफल आयोजन कर एक उदाहरण पेश किया था. मुझे लग रहा था कि अहमदाबाद में ऐसा नहीं हो पाएगा. लेकिन यहां होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के काफी टिकट बिक गए हैं. मुझे उम्मीद है कि स्टेडियम भरा रहेगा. मुझे पक्का यकीन है कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच को न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों के लिए भी जरूर यादगार बनाएगा.

आईपीएल में दर्शकों की वापसी को लेकर जल्द फैसला होगा: गांगुली

गांगुली ने आगे कहा कि इस टेस्ट सीरीज से दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हो गई है. यह क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन अप्रैल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दर्शकों की वापसी होगी या नहीं, इसे लेकर जल्द ही फैसला होगा. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. फाइनल लिस्ट में शामिल 292 खिलाड़ियों में से 61 चुने जाएंगे.

‘पिंक बॉल टेस्ट लंबे फॉर्मेट के लिए जरूरी’

बोर्ड अध्यक्ष ने टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए पिंक बॉल टेस्ट कराने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि सीरीज में एक पिंक बॉल टेस्ट होना अच्छा है. इससे टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाए रखने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि हर जनरेशन बदलाव के दौर से गुजरती है. टेस्ट क्रिकेट के लिए पिंक बॉल बड़ा बदलाव है. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए ऐसी कोशिशें होना जरूरी है.

IND vs ENG: भारतीय पिचों पर सवाल ही नहीं, अब यहां मैच ड्रॉ नहीं होता सिर्फ रिजल्ट निलकता है

टीम इंडिया ने देश में हुआ पहला डे-नाइट टेस्ट जीता था

भारत और इंग्लैंड के बीच भी चार टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा. इस डे-नाइट टेस्ट में फैंस को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी. यह भारत में होने वाला दूसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा. इससे पहले 2019 में कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट हो चुका है. तब भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था.





Source link