Sidhi Bus Accident: हादसे में मारे गए लोगों को 5-5 लाख का मुआवजा देगी शिवराज सरकार– News18 Hindi

Sidhi Bus Accident: हादसे में मारे गए लोगों को 5-5 लाख का मुआवजा देगी शिवराज सरकार– News18 Hindi


सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी में आज सुबह दर्दनाक बस हादसा (Bus Accident) हो गया. सीधी से सतना जा रही बस एक नहर में गिर गई. ताजा समाचार मिलने तक इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है. बस में सवार कई यात्रियों को तैरकर बाहर निकलना पड़ा. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बचाव कार्य पर  भोपाल से ही निगरानी बनाए हुए हैं. उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री को हादसे के बाद तलब किया है. साथ ही दो मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा है. इस बीच प्रदेश सरकार ने सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
पटना पुल पर यह हादसा हुआ

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल पर यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नहर में डूबी बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही हादसे में मारे गए अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि सीधी-सतना मार्ग पर पिछले 3 दशकों में दो बड़े हादसे हो चुके हैं. साल 1988 में एक बस लिलजी बांध में गिर गई थी, जिसमें 88 यात्रियों को जान गंवाना पड़ा था. इसके बाद नवंबर 2006 में भी यात्रियों से भरी एक बस गोविंदगढ़ तालाब में हादसे का शिकार हो गई थी. इससे 68 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यक्रम स्थगित किए

सीधी बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. हादसे के बाद मीडिया के साथ बातचीत में सीएम शिवराज ने कहा कि आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम थे, लेकिन हादसे की वजह से सबको स्थगित कर दिया गया है. शिवराज ने कहा, ‘आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले थे, लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे ये सूचना मिली कि सीधी ज़िले के बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई है. इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा.’ शिवराज ने कहा, ‘नहर काफी गहरी है. हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया. कलेक्टर, एसपी और एसडीआरएफ की टीम वहां है. बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं. मैं राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं.’





Source link