मिताली राज वनडे टीम की कप्तान हैं. वे टी20 से संन्यास ले चुकी हैं.
भारतीय महिला टीम एक साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेलने जा रही है. अगले महीने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से पांच वनडे और तीन टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 17, 2021, 8:59 PM IST
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम 25 फरवरी को मुंबई पहुंच रही है. टीम छह दिन क्वारेंटाइन में रहने के बाद बेंगलुरू के लिए रवाना होगी. भारतीय खिलाड़ियों को 19 फरवरी तक बेंगलुरू पहुंचने को कहा गया था. सीरीज 10 मार्च से शुरू हो सकती है. पहले मुकाबले केरल में होने थे, लेकिन मैदान में सेनी की भर्ती का कार्यक्रम इस दौरान होना है. इस कारण स्टेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई ने सीरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करने की गुजारिश की थी. इस कारण अब बेंगलुरू में मुकाबले होंगे.
चार टीमें खेल चुकी हैं वनडे, 8 ने खेला टी20
कोरोना के बीच भले ही भारतीय महिला टीम को इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला हो. लेकिन चार टीमों को इस दौरान वनडे खेलने का मौका मिला. इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. सभी ने तीन-तीन वनडे खेले. टी20 की बात की जाए तो 8 टीमों ने मुकाबले खेले. इसमें ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, जर्मनी, विंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.