Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खाद्य विभाग के अधिकारी फैक्ट्री में जांच करते हुए
- खाद्यान्न तेल के लिए गये सैंपल, जांच के लिए भेजेंगे भोपाल
जिला प्रशासन की टीम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने इंदौर के पालदा स्थित फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की। टीम को कंपनी में खराब खाद्य तेल की पैकिंग की सूचना मिली थी। खाद्यान्न तेल के सैंपल जांच के लिए गए हैं। खाद्य अधिकारी के मुताबिक लक्ष्मी फूड इंडस्ट्रीज की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की गई थी। शिकायत में खराब खाद्य तेल को गलत तरीके से पैकिंग करने का आरोप लगाया गया था। इसकी जांच करने के लिए खाद्य विभाग की टीम पालदा के उद्योग नगर स्थित फैक्टरी पर पहुंची। मौके से सैंपल लिए गए। सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद लक्ष्मी फूड इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ चल रही है मुहिम पिछले दिनों मिलावटखोरी के खिलाफ मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर एक मुहिम चलाई गई है। उसी के तहत मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन और खाद विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।