गैस रिसाव मामला: आइस फैक्टरी के मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज

गैस रिसाव मामला: आइस फैक्टरी के मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईंटखेड़ी के अचारपुरा क्षेत्र में डेढ़ साल से बंद पड़ी आइस फैक्टरी से गैस रिसाव मामले में पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया है। इसमें फैक्टरी के मालिक जावेद निवासी तलैया को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है। बता दें, मंगलवार शाम को आइस फैक्टरी गैस रिसाव हो गया। इससे आसपास रहने वालों को घुटन और आंखों में जलन होने लगी।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी। इसके बाद मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस पहुंची। फैक्टरी का ताला तोड़कर फायर ब्रिगेड और भेल की टेक्निकल टीम की मदद से गैस सिलेंडर में रखी अमोनिया गैस को नष्ट कराया गया। घटना के बाद एहतियातन आसपास रहने वाले 7 परिवारों को शिफ्ट करा दिया गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपी जावेद की गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link