Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर ठग आमिर को जयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश में भिंड जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया
- गैंग के दो बदमाश पहले हो चुके है जयपुर में गिरफ्तार, दूसरे की तीन साल से तलाश थी
खाताधारकों की बैंक डिटेल चुराकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का एक शातिर ठग जयपुर में मुहाना थाना पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश की भिंड जिला जेल में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि आरोपी आमिर (28) गाजियाबाद उत्तरप्रदेश हाल करवाल नई दिल्ली में रहता है।
वह आपराधिक केस में केन्द्रीय कारागृह भिण्ड में बंद था। उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। इससे पहले गैंग के दो बदमाश आजाद उमर उर्फ गुड़ व साउद गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस को गैंग में नामजद आमिर की तलाश थी। मुहाना थानाप्रभारी लखन खटाणा के नेतृत्व में हुई पड़ताल में आमिर के भिंड जेल में होने का पता चला। तब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया।
पीड़ित पैसे निकालने पहुंचे तब तीन बदमाश आए, मदद के बहाने कार्ड बदला
पीड़ित गिर्राज सिंह ने मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 19 दिसंबर 2017 को उन्होंने व उनके परिचित धर्मपाल रुपए निकालने गए थे। उसी वक्त तीनों शातिर ठग एटीएम में आए। उन्होंने कहा कि वे पर्ची निकालना नहीं जानते है। उनको एटीएम कार्ड भी लगाना नहीं आता। यह कहकर बातों में फंसाया।
पीड़ित गिर्राज सिंह व धर्मपाल के एटीएम कार्ड लिए। उनको एटीएम में दो तीन बार लगाकर चैक किया। तब नजर बचाकर तीनों बदमाशों ने दोनों पीड़ितों के एटीएम कार्ड बदल लिए। उनके पिनकोड भी जान लिया। इसके बाद वहां से चले गए। बाद में, बदमाशों ने गिर्राज के खाते से 71,300 रुपए व धर्मपाल के खाते से 39,000 रुपए निकाल लिए। 2018 में दर्ज इस केस में आमिर की तलाश थी, जबकि दो आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए।
एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि ठग गैंग में शामिल बदमाश एटीएम कार्ड धारक को एटीएम मशीन से रसीद नहीं निकलने व एटीएम कार्ड मशीन में नहीं लगाना आने का झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड खुद ले लेते है। इसके बाद नजर बचाकर एटीएम बदल लेते है और खाताधारक के खाते से रुपए निकाल लेते है।