दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज काे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया है. इसके लिए कोविड-19 के जोखिम का हवाला दिया गया. इस पर नाखुशी जाहिर करते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईसीसी से इस संबंध में औपचारिक शिकायत कर दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 17, 2021, 8:13 PM IST
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के अनुसार, सदस्य देश अपने द्विपक्षीय दौरों को पूरा करने के लिए बाध्य हैं. जब तक कि ऐसी परिस्थितियां नहीं होती हैं जो उन्हें ऐसा करने से रोकती हैं, इसमें सरकारी निर्देश भी शामिल हैं. अब देखना है कि इस बारे में आईसीसी क्या फैसला लेती है. यह समझौता 2004 से लागू है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों एक-एक बार एफटीपी के नियम के बाद भी द्विपक्षीय दौरे पर नहीं गए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2007 में जिम्बाब्वे और भारतीय टीम 2008 में पाक दौरे पर नहीं गई थी. दोनों टीम को उनकी सरकार की ओर से नहीं जाने के निर्देश थे. हालांकि आईसीसी ने इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी.