धोखाधड़ी: धर्मश्री में सरकारी नाले पर कटी दो और अवैध कॉलोनियां, पटवारी रिपोर्ट और प्रशासन की सूची से इनका नाम गायब

धोखाधड़ी: धर्मश्री में सरकारी नाले पर कटी दो और अवैध कॉलोनियां, पटवारी रिपोर्ट और प्रशासन की सूची से इनका नाम गायब


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Two More Illegal Colonies Cut On Government Drain In Dharmashree, Their Name Missing From Patwari Report And List Of Administration

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर| खसरा नंबर 72 और 129 पर बने नालों पर अतिक्रमण धर्मश्री

  • जिला प्रशासन की पहली ही कार्रवाई में सामने आई पटवारी की मिलीभगत
  • रिपोर्ट में चहेतों के नाम छिपाने का मामला

धर्मश्री क्षेत्र में जिला प्रशासन ने जहां कार्रवाई की उसी क्षेत्र में दो और नालों पर अतिक्रमण होने की बात सामने आई है। मामला खसरा नंबर 72 और 129 का है। इन खसरों पर शासकीय नाले हैं, लेकिन इनसे सटे प्लॉटों पर कॉलोनाइजर्स ने नाले पर अतिक्रमण कर प्लॉट बेच दिए। अब यहां मकान भी तन चुके हैं। लेकिन धर्मश्री क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की सूची में इन दोनों स्थानों का नाम ही नहीं है।

बताया जा रहा है कि अतिक्रमण चिहिंत करने और अवैध कॉलोनियों की सूची देने का जिम्मा पटवारी का था, लेकिन पटवारी ने अपने चहेतों के नाम इस सूची से गायब कर दिए। यदि सूची में नाम होते तो एक ही बार में धर्मश्री क्षेत्र के सभी नाले अतिक्रमण मुक्त कराए जा सकते थे। धर्मश्री में नालों पर अतिक्रमण को लेकर पिछले एक साल से नगर निगम आयुक्त से लेकर संभागायुक्त तक सभी आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की जा रही है। शिकायत में बताया गया कि खसरा नंबर 72 और 129 नाला चुंगी भूमि हैं। यह रजौआ जाने वाले रास्ते पर है।

शिकायत में बताया गया कि इन खसरों पर बारिश में खेतों का पानी निकलने और मवेशियों को पानी पिलाने का स्थान था। शासकीय रिकॉर्ड में यह आज भी नाले की भूमि दर्ज हैं। लेकिन हकीकत में 50 से 100 फीट तक चौड़ें नाले 10 फीट के भी नहीं बचे। यहां लगातार मकान बनाकर अतिक्रमण करने का काम जारी है। लेकिन इस शिकायत की आज तक अफसरों ने सुध नहीं ली।

सूची में नाम होता तो एक साथ अतिक्रमण मुक्त हो जाते नाले

अंबेडकर वार्ड में मौजूद शासकीय नालों पर अतिक्रमण की यदि सही सूची तैयार होती तो एक नाले पर कार्रवाई के साथ अन्य दो से भी अतिक्रमण हटाया जा सकता था। रिपोर्ट में इन नालों पर अतिक्रमण नहीं बताने के कारण जिला प्रशासन की कार्रवाई ही संदेह के घेरे में आ गई है। धर्मश्री के पटवारी सूरज शर्मा का कहना है कि मैंने एक माह पहले ही इस हल्के का चार्ज लिया है। अतिक्रमण की रिपोर्ट मेरे आने से पहले ही बन चुकी थी। इसलिए मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। यदि नाले पर अतिक्रमण है तो मैं इसके बारे में जानकारी लेता हूं।



Source link