परेशानी: हंस ट्रेवल्स की बस खराब, रात 12.30 से सुबह 9 तक सड़क पर बैठे रहे 35 यात्री

परेशानी: हंस ट्रेवल्स की बस खराब, रात 12.30 से सुबह 9 तक सड़क पर बैठे रहे 35 यात्री


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार सुबह 9 बजे तक यात्री करते रहे बस का इंतजार।

  • नागपुर से इंदौर आते वक्त बैतूल से 25 किमी पहले रुकी

नागपुर से इंदौर आ रही हंस ट्रेवल्स की बस सोमवार देर रात को बैतूल से 25 किमी पहले खराब हो गई। यात्रियों ने सड़क पर रात गुजारी। रात 12.30 बजे से सुबह 9 बजे तक वे डिवाइडर पर बैठे रहे। यात्रियों ने कहा कि हमने लगातार फोन किया, लेकिन ट्रेवल्स ऑफिस पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। मंगलवार सुबह 9 बजे के बाद बस सुधारी गई। फिर इंदौर के लिए रवाना हुए।

यात्रियों ने कहा हम सोमवार शाम को नागपुर से रवाना हुए। बस करीब 150 किमी चली और बंद हो गई। रात 12.30 बजे ड्राइवर-कंडक्टर भी पार्ट्स लाने का बोलकर चले गए, जो सुबह लौटे। बस संचालक अरुण गुप्ता ने कहा कि दूसरी बस भेजना संभव नहीं था। ड्राइवर-कंडक्टर पार्ट्स मिलते ही सुबह आ गए थे।

निकलते वक्त खराबी की बात कर रहे थे

जब नागपुर से रवाना हुए, तब ड्राइवर-कंडक्टर बस में खराबी की बात कर रहे थे। 150 किमी बाद बस खराब हो गई और सड़क किनारे खड़ी कर दी। पूछा कि क्या हुआ तो बोले फिल्टर खराब हो गया है। थोड़ी देर बाद दोनों पार्ट्स लेकर आने का बोलकर चले गए और सुबह लौटे।

(- जैसा यात्री विकास नेहेते ने बताया)



Source link