पर्व: जलमंच बनने लगा, सर्किट हाउस का हो रही पुताई, रामजी बाबा मेले की भी तैयारियां तेज

पर्व: जलमंच बनने लगा, सर्किट हाउस का हो रही पुताई, रामजी बाबा मेले की भी तैयारियां तेज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Water Stage Started To Be Made, Circuit House Was Being Painted, Preparations For Ramji Baba Fair Also Intensified.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नर्मदा जयंती पर आएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, सजाया जा रहा सेठानी घाट

नर्मदा जयंती महोत्सव के लिए सेठानी घाट पर जलमंच बनना शुरू हो गया है। महोत्सव में 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। सीएम के आने पहले सर्किट हाउस में भी तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। सर्किट हाउस का रंगराेगन कर साफ-सफाई की जा रही है। सर्किट हाउस के लॉन में बेहतर लाइटिंग के लिए एलईडी लाइट लैंप लगाए जा रहे हैं।

गाैरतलब है कि नर्मदा जयंती के जलमंच पर जाने के लिए सीएम सर्किट हाउस से हाेकर सेठानी घाट बाेट से पहुंचेंगे। इसके लिए मोटर बोट भी सजाई जाएंगी। मंगलवार काे सर्किट हाउस में दीवारों से लेकर गैलरी के रास्ते तक पुताई कार्य किया गया।

इलेक्ट्रिक पाेल लगाने के लिए जंक्शन इंस्टाॅल करने का काम पूरा हाे चुका है। जल्द ही लाॅन में एलईडी वाले लैंप लगाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर अारडी भाटी ने बताया कि सर्किट हाउस में सफाई, सुधार व्यवस्था की जा रही है। लाॅन में प्रकाश व्यवस्था करने के लिए एलईडी लैंप लगाने का काम चल रहा है।

रामजी बाबा समाधि परिसर के आसपास हो रही सफाई

रामजीबाबा मेले की भी नपा ने तैयारी शुरू कर दी है। समाधि परिसर में सफाई कार्य हो रहा है। गुप्ता ग्राउंड में दुकान आवंटन और मेला के दाैरान हाेने वाले आयाेजनाें काे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेला के दाैरान समाधि स्थल पर भंडारे का आयाेजन हाेता है। इसे लेकर भी रामजी बाबा ट्रस्ट और अन्य समितियाें ने तैयारियां कर ली हैं। प्रशासन की ओर से आयाेजन काे लेकर अब तक काेई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। नपा एई आरपी शुक्ला ने कहा तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए नपा ने भी पूरी तैयारी कर ली है।

पूर्णिमा पर हाेने वाले भंडारे की तैयारी में जुटी समिति

रामजी बाबा समाधि स्थल पर माघ पूर्णिमा पर भंडारा होता है। इसमें 15 क्विंटल से 18 क्विंटल अाटे की पूड़ियां बनती हैं,करीब 6 से 8 क्विंटल बेसन और शक्कर का मीठा बनता है। भंडारा रेवा सांईं समिति के सदस्य मुकेश बाथरे, अविनाश रावत, ब्रजभूषण सिंह राजपूत, राजीव गाैर, सतीश पटेल, पवन चाैकसे, किशाैर चाैरे,सागर पान सहित सदस्य मिलकर कराते हैं। समिति के मुकेश बाथरे ने बताया कि भंडारे की शुरुआत 2009 में 5 किलाे सूजी के हलवे से हुई थी, जो अब विशाल स्तर पर होता है।



Source link