पहला दिन: सीहोरा टोल नाके पर फास्टैग स्कैनर ही खराब हुआ तो बैलेंस खत्म होने की बात कहकर वसूला दोगुना टैक्स

पहला दिन: सीहोरा टोल नाके पर फास्टैग स्कैनर ही खराब हुआ तो बैलेंस खत्म होने की बात कहकर वसूला दोगुना टैक्स


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • If Fastag Scanner At Sehora Toll Block Is Spoiled, Then Tax Charged For Ending Balance Is Double Tax

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नियमों के मुताबिक टोल प्लाजा पर हैंड स्कैनर भी उपलब्ध नहीं था।

  • फोरलेन के नाकों पर वाहनों की कतार न लगे इसलिए फास्टैग किया गया अनिवार्य

देश में मंगलवार से टोल नाकों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जिले के नाकों को उन वाहनों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ा जिन पर फास्टैग नहीं था। इतना ही नहीं कतारों से जूझते हुए जब वाहन चालक नाके पर टैक्स देने पहुंचे तो उन्हें पहले से दोगुना टैक्स चुका कर यात्रा करना पड़ी।

एक तरफ जहां टोल नाकों पर यात्रियों की सुविधा के लिए फास्टैग उपलब्ध कराए गए। वहीं कुछ नाके ऐसे भी थे, जहां पहले ही दिन फास्टैग स्केनर खराब हो गए। ऐसे में वाहन मालिकों की शिकायत है कि टोल प्लाजा वालों ने फास्टैग में बैलेंस न होने की बात कहकर दोगुना टैक्स भी वसूला है।

चितौरा टोल प्लाजा: यहां सिर्फ दो ही कैश लाइन चालू थीं

यहां सिर्फ दो ही कैश लाइन चालू थीं। जहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से दोगुना टैक्स चुकाना पड़ा। यहां भी कई वाहनों पर फास्टैग कार्ड रीड न करने की समस्या आई। कई वाहनों पर फास्टैग नहीं थे, ऐसे में कैश लाइन में लंबी वेटिंग दिखी। अच्छी बात यह थी कि टोल प्लाजा पर यात्रियों की सुविधा के िलए फास्टैग उपलब्ध कराए गए थे। ऐसे में करीब 500 वाहन चालकों ने पहले फास्टैग लगवाए और फिर निर्धारित टैक्स देकर टोल क्रॉस किया।

सीहोरा टोल प्लाजा: दिन भर चलती रही यात्रियों की बहस

ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह दुग्गल ने बताया कि सीहोरा टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर मशीन खराब होने के कारण दिनभर यात्रियों की बहस होती रही। प्लाजा का फास्टैग स्कैनर खराब था। ऐसे में यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बैलेंस खत्म होने की बात कहकर दोगुना टैक्स वसूला गया। लेकिन ट्रक मालिक इस झांसे में नहीं आए। मेरे ट्रक में 1500 रुपए बैलेंस है और इनकी मशीन रीड नहीं कर रही।

वहीं नियमों के मुताबिक टोल प्लाजा पर हैंड स्कैनर भी उपलब्ध नहीं था। इस संबंध में जब टोल प्लाजा मैनेजर कौशल तोमर से बात की गई तो उनका कहना था कि सिर्फ एक गाड़ी ही मशीन रीड नहीं कर रही। इसमें हमारा कोई फॉल्ट नहीं‌ है। वहीं हैंड मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई।



Source link