पुजारा इंग्लैंड दौरे के 6 महीने पहले तैयारी में जुटे, टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी खेलेंगे

पुजारा इंग्लैंड दौरे के 6 महीने पहले तैयारी में जुटे, टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी खेलेंगे


पुजारा इंग्लैंड में तीन बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं.

टीम इंडिया को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट के पहले तैयारी के लिए चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश काउंटी में खेलते नजर आएंगे, ताकि तैयारी को पुख्ता किया जा सके. टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड में अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में पुजारा के इस कदम को अच्छा माना जा सकता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 17, 2021, 6:26 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) महीनों पहले इंग्लैंड दौरे (England Tour) की तैयारी में जुट गए हैं. टीम इंडिया (Team India) को अगस्त-सितंबर 2021 में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड में अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में पुजारा ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. पुजारा ने 83 टेस्ट में 47 की औसत से रन बनाए हैं और इसमें 18 शतक भी शामिल है. काउंटी टीम वार्विकशायर से पुजारा की बात चल रही है. इसके पहले भी वे 2018 में काउंटी में जोनाथन ट्राट और इयान बेल के साथ खेल चुके हैं. पुजारा 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज थे. वर्तमान में उनकी रैंकिंग सात है. पुजारा को हालांकि इस बार आईपीएल ऑक्शन में भी शामिल किया गया है. अगर उन्हें चुना जाता है तो उनका काउंटी में उतरना मुश्किल होगा. हालांकि उन्होंने 2014 के बाद से आईपीएल में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में उम्मीद है कि वे इस बार भी लीग में नहीं खेलेंगे.

अगर पुजारा को काउंटी में कॉन्ट्रैक्ट मिलता है तो वे टेस्ट सीरीज के पहले कम से कम छह मैच खेल सकेंगे. पुजारा इसके पहले डर्बिशायर, नॉटिंघमशायर और यार्कशायर से खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 30 की औसत से 988 रन बनाए. हालांकि उनका औसत इंग्लैंड के टेस्ट रिकॉर्ड से खराब है. 2018 में दौरे के दौरान पुजारा ने 40 की औत से रन बनाए थे. इसमें एक शतक भी शामिल था. अगर पुजारा को मौका मिलता है तो एक बार फिर बहस शुरू हो जाएगी कि टेस्ट सीरीज के पहले विदेशी खिलाड़ी को क्यों मौका दिया गया. 2019 में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन ने ग्लेमॉर्गन की ओर से 10 मुकाबले खेले थे, एशेज सीरीज के पहले. इसके बाद एशेज में शानदार प्रदर्शन के पीछे लबुशेन ने काउंटी को महत्वपूर्ण कारण बताया था.

इंग्लैंड में सिर्फ 7 टेस्ट जीत सकी है टीम इंडिया

टीम इंडिया का इंग्लैंड में टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 62 में से सिर्फ 7 मुकाबले जीेते हैं. 34 में हार मिली है जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे. मौजूदा टेस्ट खिलाड़ियों की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 10 मैच में 36 की औसत से 727 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं पुजारा ने 9 मैच में 29 की औसत से 500 रन बनाए हैं. एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.








Source link