नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket) के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plesis) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा कि मेरा दिल इस फैसले को लेकर पूरी तरह साफ है. यह नई शुरुआत करने के लिए बिल्कुल सही समय है.
डुप्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट में 40 से कुछ ज्यादा की औसत से 4163 रन बनाए थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए थे.