Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
बिजली कंपनी ने अपना वसूली अभियान एक बार फिर तेज कर दिया है। अब बड़े बकायादारों के बैंक खाते फ्रीज किए जाएंगे। कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल जमा नहीं किया है।
तहसीलदार से संपर्क कर उनके खाते फ्रीज किए जाएंगे। इसके साथ ही शहर भर में वसूली के लिए 5 टीमें सक्रिय रहेंगी। जो उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनसे बिल जमा करने के लिए कहेंगी।
तिलकगंज क्षेत्र में सहायक अभियंता शैलेष सुमन, धर्मश्री क्षेत्र में एई रोहित सोलंकी और मकरोनिया क्षेत्र में सीमा कौल के नेतृत्व में टीमें बकायादारों से संपर्क करेंगी। इन क्षेेत्रों में बिजली बिल न भरने वालों के 56 कनेक्शन काटे जा चुके हैं।