Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए विस्फोटक सामग्री, मशीनरी जब्त की।
- ड्रिल मशीन, ट्रैक्टर, कंप्रेसर भी बरामद, बिना लाइसेंस के कर रहे थे ब्लास्टिंग
शाहगढ़ में दो युवकों से खदान में ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक बरामद हुअा है। दोनों से पुलिस ने डायनामाइट के 31 लंबे वाले सेल बरामद किए हैं। जिनके माध्यम से एक खदान में ब्लास्टिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो दोनों के पास ब्लास्टिंग का कोई लाइसेंस नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए विस्फोटक सामग्री, मशीनरी जब्त कर ली और पूछताछ की। इसके बाद बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) व एफएसएल टीम को सूचना दी गई। मंगलवार दोपहर सागर से बीडीएस टीम शाहगढ़ के लिए रवाना हुईं। जो बरामद किए गए विस्फोटक की जांच कर रही है।
शाहगढ़ टीआई वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि सोमवार देर शाम टीकमगढ़ रोड पर ईशु भवन के सामने एक खदान में ब्लास्टिंग होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो शाहगढ़ के बगरोही गांव निवासी देवी यादव (22) और नन्हें पटेल (23) विस्फोटक सामग्री रखकर ब्लास्टिंग कर रहे थे। इनसे लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो दोनों के पास लाइसेंस नहीं मिला।
मौके से दोनों को गिरफ्तार कर विस्फोटक सामग्री, ट्रैक्टर, कंप्रेसर सहित अन्य मशीनरी जब्त कर ली। पूछताछ कर इन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। टीआई ने बताया कि आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 बटे 6 व आईपीसी की धारा 286 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।