- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Cultural Performances, Greetings And Baredi Dances Filled With Devotional Music And Folk Dances
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बधाई नृत्य की प्रस्तुति देते कलाकार
इंटरनेशनल रिदम् भक्ति ग्रुप के कलाकार राजेश मिश्रा और साथी कलाकारों ने ‘भक्ति संगीत’ की प्रस्तुति दी तो वहीं मयंक तिवारी एवं साथी कलाकारों ने बुन्देली लोक नृत्य की पेश किया।
बधाई बुन्देलखण्ड का प्रसिद्ध लोकनृत्य है, बधाई नृत्य खुशी के अवसर पर देवी देवताओं के समक्ष शादी विवाह के अवसर पर किया जाता है। वहीं बरेदी नृत्य मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड अंचल का प्रमुख जातिगत नृत्य है| यह नृत्य अहीर समुदाय द्वारा किया जाने वाला नृत्य है, इस नृत्य में नर्तक भगवान् श्री कृष्ण की वाल अवस्था से लेकर युवा अवस्था तक की लीलाओं का वर्णन नृत्य के माध्यम से करते हैं, यह नृत्य दीपावली के दूसरे दिन से पूर्णिमा तक किया जाता है|