कमल पटेल ने कहा कि मंडी में समर्थन मूल्य चना, मसूर 5100, और सरसों 4650 रुपए प्रति क्विंटल भाव है. राज्य सरकार की योजना के चलते किसानों को इससे ज्यादा फसल का भाव मिलेगा. चना, मसूर और सरसों 80 लाख मीट्रिक टन होगा. किसानों को एक हजार रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा भाव दिलाएंगे. करीब किसानों की जेब मे 16 हजार करोड़ रुपये ज्यादा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को एक साल पहले ही मध्य प्रदेश के किसानों ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य सरकार के फैसले का असर देश के दूसरे राज्य के किसानों पर भी पड़ेगा. केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना और तीन कृषि सुधार कानून किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही बनाए हैं.
स्वामित्व योजना के चलते गांव के लोगों को भी बैंक से कर्ज मिल सकेगा और व्यापार भी कर सकेंगे. गांव आत्मनिर्भर होगा तो देश आत्मनिर्भर होगा.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 60 साल में गांव का विकास नहीं कर सके, पक्के घर, शौचालय तक नहीं बना सके, गैस कनेक्शन, पीने का पानी तक नहीं मुहैया करा सके. अटल जी, मोदी जी ने गांव और किसानों का विकास शुरू किया है. कांग्रेस के हर प्रश्न का जवाब हमारे पास है, मगर हमारे प्रश्नों का जवाब कांग्रेस के पास नहीं है.