यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है और इस चोरी के बाद पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि जब भोपाल में माननीयों के बंगले सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी को पुलिस क्या सुरक्षा दे पाएगी. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है. इस समय वह डॉग स्क्वॉड और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
नहीं बच पा रहे मंत्रियों के बंगले
मध्य प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के बंगले पर ही चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही सवाल उठ रहा है कि चोरों के निशाने से अब मंत्रियों के बंगले भी नहीं बच पा रहे हैं. जबकि मीना सिंह के बंगले से चोर आसानी से एक एलईडी चोरी करके ले गए है. जबकि यह भोपाल के सबसे सुरक्षित इलाकों में आने वाले वाला 74 नंबर बंगला है और यहां पुलिस की पेट्रोलिंग समेत तैनाती भी काफी ज्यादा रहती है. बावजूद इसके मीना सिंह बंगले पर चोरी हो गई है. इस मामले को लेकर एएसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके. इसके साथ उन्होंने चोरों को जल्दी गिरफ्तार करने का दावा भी किया है. बता दें कि इससे पहले भी यहां कई मंत्रियों के बंगले पर चोरी हो चुकी है, लेकिन उन वारदातों में चोर गिरफ्तार भी हो चुके हैं.