Bhopal News: आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के सरकारी बंगले में चोरी, पुलिस पर उठे सवाल– News18 Hindi

Bhopal News: आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के सरकारी बंगले में चोरी, पुलिस पर उठे सवाल– News18 Hindi


भोपाल. मध्‍य प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह (Meena Singh) के बंगले में चोरी होने के कारण हंगामा मचा हुआ है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब वीआईपी क्षेत्र में शामिल 74 बंगले इलाके में चोरों ने आमद दी हो. इससे पहले भी चोर, कई मंत्री और अफसरों के बंगले से चंदन के पेड़ चोरी करके ले जा चुके हैं. यह पूरा इलाका वीआईपी जोन में आता है, यहां प्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व मंत्रियो के बंगले हैं. साथ ही विपक्ष के नेता भी यहां रहते हैं बावजूद इसके इस इलाके में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जबकि इस इलाके के पास ही मध्य प्रदेश विधानसभा भी है और इसके आसपास पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) के साथ चार थाने लगे हुए हैं, जिसमें जहांगीराबाद थाना, अरेरा हिल्स थाना, एमपी नगर थाना और टीटी नगर थाना हैं.

यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है और इस चोरी के बाद पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि जब भोपाल में माननीयों के बंगले सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी को पुलिस क्या सुरक्षा दे पाएगी. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है. इस समय वह डॉग स्क्वॉड और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

नहीं बच पा रहे मंत्रियों के बंगले

मध्‍य प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के बंगले पर ही चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही सवाल उठ रहा है कि चोरों के निशाने से अब मंत्रियों के बंगले भी नहीं बच पा रहे हैं. जबकि मीना सिंह के बंगले से चोर आसानी से एक एलईडी चोरी करके ले गए है. जबकि यह भोपाल के सबसे सुरक्षित इलाकों में आने वाले वाला 74 नंबर बंगला है और यहां पुलिस की पेट्रोलिंग समेत तैनाती भी काफी ज्यादा रहती है. बावजूद इसके मीना सिंह बंगले पर चोरी हो गई है. इस मामले को लेकर एएसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके. इसके साथ उन्‍होंने चोरों को जल्‍दी गिरफ्तार करने का दावा भी किया है. बता दें कि इससे पहले भी यहां कई मंत्रियों के बंगले पर चोरी हो चुकी है, लेकिन उन वारदातों में चोर गिरफ्तार भी हो चुके हैं.





Source link