चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतक जडा था (PC-AP)
ICC Test Rankings, चेन्नई टेस्ट में 161 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा नौ स्थानों की छलांग लगाते 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 17, 2021, 3:43 PM IST
गेंदबाजों की सूची में अश्विन 7वें नंबर पर
ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन के 336 अंक हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर (407) अंक शीर्ष पर हैं. उनके बाद अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा (403 अंक), इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (397) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (352) का नंबर आता है. गेंदबाजों की सूची में 34 वर्षीय अश्विन 804 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह 761 अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं. बुमराह को चेन्नई टेस्ट में विश्राम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स (908 अंक) इस सूची में शीर्ष पर हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG: अब अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया में होगा ये बदलाव
IND vs ENG: ऋषभ पंत पर वॉन ने उठाए सवाल, बोले- एक टेस्ट से आप अच्छे विकेटकीपर नहीं बन सकते
चेन्नई में शून्य और 62 रन की पारियां खेलने वाले कोहली बल्लेबाजों की सूची में 838 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (919 अंक) शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891) दूसरे स्थान पर हैं. एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुशेन (878) तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (869) चौथे स्थान पर खिसक गये हैं. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने छह और 33 रन बनाये थे. भारत के चेतेश्वर पुजारा चेन्नई में 21 और सात रन ही बना पाये थे और वह 727 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गये हैं.