माइकल वॉन ने कहा, ”मैं सच कहूंगा, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग रही. मुझे लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए बड़ा सवाल था. क्या वह लंबे समय तक बेस्ट बने रह सकते हैं? अगर आपका विकेटकीपर कैच टपकाता है तो आप बेस्ट नहीं बने रह सकते हैं, यह फैक्ट है. आपको अच्छा विकेटकीपर बनना होगा. आपको गेंद पकड़ी होगी. स्टंपिंग करनी होगी और कैच भी पकड़ना होगा.”
IND vs ENG: अब अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया में होगा ये बदलाव
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लग रहा है वह काफी ट्रेनिंग कर रहा है और प्रैक्टिस कर रहा है, लेकिन अभी उसे बहुत आगे जाना है. अच्छा विकेटकीपर बनने के लिए उसे बहुत काम करना है. विकेट के पीछे एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता है. उसको यह फिर से करना होगा.”
IND vs ENG: इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद पुजारा-पंड्या ने पिंक बॉल से शुरू की प्रैक्टिस
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पंत की विकेटकीपिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. उन्होंने कई कैच छोड़े थे और कई बार तो गेंद भी ठीक से नहीं पकड़ पा रहे थे. लेकिन चेपॉक में उन्होंने आर अश्विन और अक्षर पटेल के सामने शानदार कीपिंग की. सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गजों ने उनकी सराहना भी की थी.
अब तक 71 कैच और 5 स्टंप किए हैं पंत ने
23 साल के पंत के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 71 कैच पकड़े हैं और 5 स्टंपिंग भी की है. हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस कारण रिद्धिमान साहा की जगह उनकाे मौका दिया जाता है. पंत ने टेस्ट में 45 की औसत से 1256 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. नाबाद 159 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही है. वनडे की बात की जाए तो पंत ने 16 मैच में 8 कैच और 1 स्टंपिंग की है. 27 की औसत से 374 रन बनाए हैं. इस दौरान वे एक ही अर्धशतक लगा सके हैं. टी20 के 28 मैच में पंत ने 7 कैच और 4 स्टंपिंग की है. 21 की औसत से 410 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक भी.