IND vs ENG: चेन्नई में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट ने अश्विन का इंटरव्यू लिया (BCCI/Twitter)
IND vs ENG: इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को चौथे दिन ही 317 रन से रिकॉर्ड जीत हासिल की, जिससे चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. सीरीज का अगला मैच 24 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 17, 2021, 2:08 PM IST
अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से मेहमान टीम के बल्लेबाजों को चकमा दिया बल्कि कोहली की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने चेपॉक में अपना मुझे पांचवां टेस्ट शतक लगाने का मौका दिया. इस ऐतिहासिक कदम से अश्विन 1996 के बाद से पहले ऐसे ऑल राउंडर बन गए, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने के पास पांच विकेट लिए. कोहली ने अश्विन से पूछा कि अपने घरेलू मैदान और लोगों के बीच ऐसे शानदार प्रदर्शन किया, आपको कैसा लगा?
IND vs ENG: अब अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया में होगा ये बदलाव
इस पर 34 वर्षीय दिग्गज स्पिनर ने कहा, ”मुझे नहीं मालूम, जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं एकदम ब्लैंक था. मेरे भीतर किसी तरह की भावनाएं नहीं थी. मैं मैदान पर आया और आपसे (विराट)पूछा कि क्या मैं स्वीप शॉट खेलना शुरू करूं? तब मैंने गेंद को स्वीप करना शुरू किया. मुझे लगा कि मैं यही चाहता था.” अश्विन ने आगे कहा, ”आप मुझे जानते हो अच्छे से, मेरा दिमाग हमेशा टिक-टिक करता रहता है. एक बदलाव के लिए, यह वास्तव में ब्लैंक है. हमारे बीच की साझेदारी ने वास्तव में टोन सेट किया और मैं हमारे लिए बहुत खुश हूं. मैंने आपसे स्वीप करने के बारे में पूछा था, अगर आपने मुझे कुछ समय लेने के लिए कहा होता, तो मैंने अलग तरह से खेला होता.”IND vs ENG: ऋषभ पंत पर वॉन ने उठाए सवाल, बोले- एक टेस्ट से आप अच्छे विकेटकीपर नहीं बन सकते
उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कैसे खुद पर काम किया. उन्होंना कहा, पूरी महामारी के दौरान जो चीजें हुईं, जैसे सबकुछ बंद था, मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है? अगर यह खेल मुझसे दूर चला गया था, तो मैं बिल्कुल खो जाऊंगा. यहां तक कि जब मैं इस खेल के अन्य फॉर्मेट में नहीं खेल रहा होता हूं, तो मैं टीवी ऑन करके प्रिव्यू देखता हूं और देखता हूं कि क्या चल रहा है.”
Mindset 👊Changed batting approach 👌The backstory to return to his batting form 👍Don’t miss this special chat as man of the moment @ashwinravi99 speaks to #TeamIndia skipper @imVkohli – by @RajalArora. @Paytm #INDvENGWatch the full interview 🎥 👇https://t.co/cLihn0nLEm pic.twitter.com/Pes1IsFTVF
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
इस इंटरव्यू के अंत में विराट कोहली ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि आप इस खुशी के मौके को आगे भी जारी रखेंगे. आप ने जिस तरह प्रदर्शन किया वह बेहद शानदार है. सीरीज में दो और मैच हैं. आशा करता हूं कि आप टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.”