IND vs ENG: विराट के साथ इंटरव्यू में बोले अश्विन- करियर में पहली बार बिल्कुल ब्लैंक था

IND vs ENG: विराट के साथ इंटरव्यू में बोले अश्विन- करियर में पहली बार बिल्कुल ब्लैंक था


IND vs ENG: चेन्नई में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट ने अश्विन का इंटरव्यू लिया (BCCI/Twitter)

IND vs ENG: इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को चौथे दिन ही 317 रन से रिकॉर्ड जीत हासिल की, जिससे चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. सीरीज का अगला मैच 24 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 17, 2021, 2:08 PM IST

नई दिल्ली. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) की टीम पर यादगार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से बातचीत की. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के करिश्माई हीरो और स्थानीय खिलाड़ी अश्विन से कई बातें कीं. इस दौरान अश्विन ने अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बात की. टेस्ट क्रिकेट के सबसे बढ़िया स्पिनर माने जाने वाले अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी में तीन विकेट लिए. इंग्लैंड के साथ मैच (India vs England) में अपने अथक प्रयासों पर अश्विन ने कप्तान कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से मैंने देखा है कि कुछ खिलाड़ी टीम में गजब का संतुलन बनाते हैं. रहाणे उनमें से एक हैं. जब टीम 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तो आप अपने भीतर से ही अच्छा परफॉर्म करना चाहते थे, यह बहुत अच्छी बात है.

अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से मेहमान टीम के बल्लेबाजों को चकमा दिया बल्कि कोहली की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने चेपॉक में अपना मुझे पांचवां टेस्ट शतक लगाने का मौका दिया. इस ऐतिहासिक कदम से अश्विन 1996 के बाद से पहले ऐसे ऑल राउंडर बन गए, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने के पास पांच विकेट लिए. कोहली ने अश्विन से पूछा कि अपने घरेलू मैदान और लोगों के बीच ऐसे शानदार प्रदर्शन किया, आपको कैसा लगा?

IND vs ENG: अब अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया में होगा ये बदलाव

इस पर 34 वर्षीय दिग्गज स्पिनर ने कहा, ”मुझे नहीं मालूम, जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं एकदम ब्लैंक था. मेरे भीतर किसी तरह की भावनाएं नहीं थी. मैं मैदान पर आया और आपसे (विराट)पूछा कि क्या मैं स्वीप शॉट खेलना शुरू करूं? तब मैंने गेंद को स्वीप करना शुरू किया. मुझे लगा कि मैं यही चाहता था.” अश्विन ने आगे कहा, ”आप मुझे जानते हो अच्छे से, मेरा दिमाग हमेशा टिक-टिक करता रहता है. एक बदलाव के लिए, यह वास्तव में ब्लैंक है. हमारे बीच की साझेदारी ने वास्तव में टोन सेट किया और मैं हमारे लिए बहुत खुश हूं. मैंने आपसे स्वीप करने के बारे में पूछा था, अगर आपने मुझे कुछ समय लेने के लिए कहा होता, तो मैंने अलग तरह से खेला होता.”IND vs ENG: ऋषभ पंत पर वॉन ने उठाए सवाल, बोले- एक टेस्ट से आप अच्छे विकेटकीपर नहीं बन सकते

उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कैसे खुद पर काम किया. उन्होंना कहा, पूरी महामारी के दौरान जो चीजें हुईं, जैसे सबकुछ बंद था, मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है? अगर यह खेल मुझसे दूर चला गया था, तो मैं बिल्कुल खो जाऊंगा. यहां तक कि जब मैं इस खेल के अन्य फॉर्मेट में नहीं खेल रहा होता हूं, तो मैं टीवी ऑन करके प्रिव्यू देखता हूं और देखता हूं कि क्या चल रहा है.”

इस इंटरव्यू के अंत में विराट कोहली ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि आप इस खुशी के मौके को आगे भी जारी रखेंगे. आप ने जिस तरह प्रदर्शन किया वह बेहद शानदार है. सीरीज में दो और मैच हैं. आशा करता हूं कि आप टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.”








Source link