IPL 2021: खिलाड़ियों के लिए पैसा बड़ा, आईपीएल के लिए टेस्ट छोड़ सकते हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर– News18 Hindi

IPL 2021: खिलाड़ियों के लिए पैसा बड़ा, आईपीएल के लिए टेस्ट छोड़ सकते हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर– News18 Hindi


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के मुकाबले अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू होने हैं. यह टी20 लीग जून के पहले हफ्ते तक चलेगी. इस बीच इंग्लैंड को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 जून से शुरू होगी. ऐसे में तैयारी के लिए दोनों टीम के खिलाड़ी कम से कम 10 दिन पहले इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे. इस दौरान लीग के अंतिम राउंड के मुकाबले चलते रहेंगे. इसके बाद नॉकआउट के भी मुकाबले होंगे. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) तीनों राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स (Chris Woakes) दिल्ली कैपिटल्स से, सैम करेन (Sam Curran) चेन्नई सुपरकिंग्स से और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं. ऐसे में ये भी खिलाड़ी प्रभावि होंगे. इसके अलावा मार्क वुड (Mark Wood) और मोईन अली (Moeen Ali) को गुरुवार को होने वाले ऑक्शन (18 फरवरी 2021) में कुछ को जगह मिल सकती है. हालांकि 2 से 14 जून तक होने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है. पिछले दिनों सभी फ्रेंचाइजी को आईपीएल को भेजे गए पत्र में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, विंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और अायरलैंड के खिलाड़ियों के पूरे लीग के दाैरान रहने की जानकारी दी गई है. इस लिस्ट में इंग्लैंड भी शामिल है लेकिन इसमें कुछ चेतावनी भी दी गई है. मेल के मुताबिक, अगर नॉकआउट में पहुंचने वाली टीम में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी होता है तो वह खेल सकता है लेकिन जिस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है उसे फ्रेंचाइजी रिलीज कर दें. ताकि वे टेस्ट टीम में शामिल हो सके. पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो इंग्लिश बोर्ड का आईपीएल को लेकर रवैया काफी अच्छा रहा है. यहां खिलाड़ी अच्छे मुकाबले खेलते हैं. इसका टीम पर भी प्रभाव पड़ रहा है. बाेर्ड रेस्ट और रोटेशन पॉलिसी भी लेकर आया है. इसी के तहत भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था.

इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने संकेत दिए हैं कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तिथियां आईपीएल के नॉकआउट राउंड से टकराती हैं तो वह तब भी अपने खिलाड़ियों को इस टी20 लीग के सभी मैचों में खेलने से नहीं रोकेगा. लीग में भाग लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्गुसन, मिशेल सैंटनर और टिम सीफर्ट को आईपीएल में खेलना है. इनके अलावा खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction 2021) में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी इस लीग से जुड़ सकते हैं. न्यूजीलैंड के 20 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे, जिनमें काइल जैमीसन भी शामिल हैं.





Source link