दिग्विजय की जगह पृथ्वीराजः पिछले साल मुंबई इंडियंस ने युवा दिग्विजय देशमुख का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जहीर खान के निर्देशन में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. इसके कुछ माह बाद ही मुंबई ने उन्हें अपने सेटअप से बाहर कर दिया. संभव है अनुभवहीनता के चलते ऐसा किया गया हो. 2017 में रणजी में डेब्यू करने वाले पृथ्वीराज यर्रे, देशमुख का श्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं. (Prithvi Raj/Instagram)