इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर सीधी घटना स्थल का मुआयना और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास सीधी पहुंचे और फिर उसके बाद उनका दौरे का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. उन्होंने इस दौरान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि के चेक भी वितरित किए. इसके साथ उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ है और परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी.
सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत हुई है.
सीधी हादसे का दर्द
सीधी में हुई बस दुर्घटना कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के दूसरे दिन भी मृतकों के शव मिलने का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को जहां 47 लोगों के मरने की पुष्टि हादसे में हुई थी. जबकि बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार और यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 51 तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि सीधी में उस वक्त एक बस हादसे का शिकार हो गई थी जब वह सीधी से सतना की ओर जा रही थी. बस 7 मीटर गहरी एक नहर में समा गई थी. इस हादसे में 7 लोग बच सके थे.