MS Dhoni ने पहना 90 हजार रुपये का जूता, स्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को दे रहे हैं मात

MS Dhoni ने पहना 90 हजार रुपये का जूता, स्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को दे रहे हैं मात


नई दिल्ली: जब भी क्रिकेट की दुनिया में स्टाइल आइकन की बात होती है तो एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम जेहन में जरूर आता है. महंगी बाइक्स से लेकर लंबे बाल, ये सब उनके फैंस को काफी पसंद हैं. बुधवार के दिन माही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर अपनी पत्नी साक्षी रावत (Sakshi Rawat) के साथ नजर आए और सभी की नजर उनपर जा कर रुक गई.

माही के महंगे जूते

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और साक्षी रावत (Sakshi Rawat) फ्लाइट बोर्ड करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थी. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो सिंपल आउटफिट में नजर आए, लेकिन उनके जूते चर्चा का विषय बन गए. वो बालमेन कंपनी के जूते (Balmain Sneakers) पहने हुए थे, जिसकी असल कीमत वैसे तो 60 हजार रुपये है, लेकिन भारत में आयात शुल्क और सीमा शुल्क मिलाकर इसकी प्राइस करीब 90 हजार रुपये होती है.

 

 

स्टाइल में माही को टक्कर दे रही हैं साक्षी

माही के स्टाइल को टक्कर देते हुए साक्षी धोनी ने ब्लैक फ्लोइंग ड्रेस पहनी हुई है. ट्रैवलिंग के लिहाज से उन्होंने काफी कंफर्टेबल आउटफिट्स पहना हुआ है. साक्षी ने अपनी ड्रेस के साथ ब्लैक जैकेट कैरी की है. उनके हाथ में Christian Dior का बड़े साइज का टोट बैग (Tote Bag) है. अपने लुक को मिनिमल रखते हुए उन्होंने सिर्फ आई मेकअप पर फोकस किया है और हाथों में ब्लू कलर का नेल पेंट लगाया हुआ है. एक्सेसरीज के नाम पर भी साक्षी ने हाथों में सिर्फ घड़ी पहनी हुई है. इस ट्रैवल लुक के साथ वे कंफर्टेबल बेज (Beige) फुटवियर में नजर आ रही हैं.

 

आईपीएल 2021 में नजर आएंगे धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन यूएई में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट में माही ये साफ कह चुके हैं कि 2021 के आईपीएल (IPL 2021) में भी वो पीली जर्सी में नजर आएंगे. भले ही पिछले बार वो कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार उनके चाहने वाले को फिर से हेलीकॉप्टर शॉट देखने की उम्मीद है.

 





Source link