- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Action After Accident, Papers Of More Than 130 Buses Checked, Papers Of 40 Buses Recovered On Fine
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
सीधी हादसे के बाद परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने प्रदेश के समस्त आरटीओ ,डीटीओ को सख्त चैकिंग करने के निर्देश दिए इसे देखते हुए इंदौर आरटीओ के सभी अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में जाकर 130 से अधिक बसों के कागजात चेक किए, उसमें 40 बसों के कागजात सही मिलने पर उन पर जुर्माना कर 74 हज़ार का शमन शुल्क वसूला गया। इससे यात्री बस संचालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जबकि आज ही ट्रांसपोर्ट महासंघ की बैठक में सभी यूनियन एकजुट हो गए हैं और उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, क्योकि इस बढ़ती महंगाई में सरकार किसी भी मोटर मालिक और यूनियनों की सुनवाई नहीं कर रही है।
एआरटीओ अर्चना मिश्रा के मुताबिक परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार एवं उप परिवहन आयुक्त इंदौर के नेतृत्व में 130 से अधिक यात्री वाहनों (बसों) की चेकिंग खंडवा रोड एवं धार रोड पर की गई, इसमें 40 वाहनों पर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से कुल 74,000 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त सपना अनुराग जैन, आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, एआरटीओ अर्चना मिश्रा, एआरटीओ उपस्थित रहे ।