- Hindi News
- Local
- Mp
- Explosion In Packaging Unit’s Bag House, Three Laborers Badly Burnt, One Serious
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मजदूरों को झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सतना के मैहर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्टरी में गुरुवार सुबह धमाका हो गया। हादसे में 3 मजदूर झुलस गए। मामले में कंपनी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।
जानकारी के मुताबिक सीमेंट फैक्टरी में गुरुवार दोपहर धमाके के बाद अफरातफरी मच गई। पता चला है कि पैकेजिंग यूनिट के बैग हाउस में काम चल रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ। इससे वहां काम कर रहा विपिन नाम का मजदूर और उसके दो अन्य साथी धमाके की जद में आ कर जख्मी हो गए। सूत्रों ने बताया, बैग हाउस में हादसा करंट लगने के कारण हुआ। हालांकि बताया जा रहा है कि मजदूरों के फ्लाई ऐश से जलने की भी चर्चा है। कंपनी प्रबंधन ने इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर है।
गौरतलब है, GST चोरी और बेनामी संपत्ति खरीदी के मामले में पहले से उलझे उद्योगपति पवन अहलूवालिया की केजेएस सीमेंट में आए दिन हादसे होते रहते हैं।