Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पुणेएक घंटा पहले
पुणे में एक लोकल क्रिकेटर बाबू नलावडे की मैच के दौरान पिच पर ही मौत हो गई।
पुणे में एक लोकल क्रिकेटर की मैच के दौरान पिच पर ही मौत हो गई। यह मौत मोबाइल के कैमरे में कैद हुई है। डॉक्टर के मुताबिक, क्रिकेट खेलने के दौरान उसे हार्टअटैक आया और वह मैदान में गिर पड़ा। हॉस्पिटल में जब वह लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
कुछ दिनों पहले हुआ था कोरोना
पुणे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना पुणे के ग्रामीण जुन्नर इलाके की है। बुधवार को यहां मयूर चशक क्रिकेट स्पर्धा मैच चल रही थी। इसी दौरान ओझर टीम से खेल रहे बाबू नलावडे नाम का युवक अचानक पिच पर गिर पड़ा। अंपायर को पहले लगा कि बाबू रिलैक्स कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह बेहोश हो गया। माना जा रहा है कि ग्राउंड से उठाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि बाबू नलावडे को कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमण हुआ था, हालांकि फिट होने के कारण उनमें ज्यादा लक्षण नहीं देखने को मिले और 14 दिन के अंदर ही वे ठीक हो गए थे।