Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेला में इस समय झूला सेक्टर और ऑटो मोबाइल सेक्टर दो ही जगह लोग नजर आ रहे हैं।
- तीन दिन में परिवहन विभाग को लगभग 3 करोड़ रुपए का टैक्स मिला है
- बीते साल तीन दिन में 322 वाहन बिके थे
व्यापार मेला की शान ऑटो मोबाइल सेक्टर हर दिन के साथ बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। गुरुवार को मेला के तीसरे दिन रिकॉर्ड दोपहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद हुई है। तीन दिन में 919 वाहन बिक चुके हैं। इनमें से 599 कार हैं, जबकि 290 दोपहिया वाहन और 30 गुड्स व्हीकल हैं। जबकि बीते वर्ष के पहले तीन दिन में सिर्फ 322 वाहन बिके थे। इनमें से 200 कार थीं। तीन दिन में परिवहन विभाग को 3 करोड़ का टैक्स मिला है। इस तरह से मेला चला तो जल्द ही सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में मिल रही 50% की छूट के चलते ऑटो मोबाइल सेक्टर लगातार तीन दिन से गुलजार है। पूरे मेले में अभी तक दुकाने बन कर भी तैयार नहीं हुई है, जबकि ऑटो मोबाइल सेक्टर तीन दिन में 60 करोड़ के लगभग कारोबार कर चुका है। मेला में सबसे ज्यादा डिमांड चार पहिया वाहनों की है। दो पहिया वाहन से दोगुना चार पहिया वाहन बिक रहे हैं। तीसरे दिन शाम 7 बजे तक 171 कार, 101 दोपहिया वाहन व 4 लोडिंग वाहन बिक चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए इनके दस्तावेज मेला आरटीओ कार्यालय पहुंच गए हैं। यह संख्या रात तक और बढ़ सकती है। क्योंकि शोरूम से बुकिंग के रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज मेला आरटीओ ऑफिस पहुंचते हैं।
8 से 12 लाख रुपए की कार की मांग ज्यादा
व्यापार मेला के पहले तीन दिन में कुल 599 कार बिक चुकी हैं, जबकि 290 दोपहिया वाहन सेल हो चुके थे। कार की संख्या दोपहिया वाहनों से दोगुना है। मेला में सबसे ज्यादा मांग 8 से 10 लाख रुपए की कार की है। 599 में से 350 कार 8 से 12 लाख रुपए के बीच की गाड़ियों की है। इनमें वलेनो, स्विफ्ट, क्रेटा की डिमांड सबसे ज्यादा है।
यह है आशा
जिस तरह से पहले तीन दिन मेला के ऑटो मोबाइल सेक्टर में वाहन बिके हैं। उससे आशा है कि यह पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ देगा। ऐसा तब है जब इस बार कोरोना महामारी के चलते लोगों का व्यवसाय नही चला और लोग परेशान हुए हैं।