- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Two Days Ago, By Becoming A Paying Guest, The Property Was Stolen In The Businessman’s House, The Theft Of 25 Lakh Rupees, Was Buying A Car
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो- दो दिन पहले सिटी सेंटर पटेल नगर में अशोक माखीजा के इसी मकान में बबली और गुलप्रीत नाम की दो युवतियों ने पेइंग गेस्ट बनकर दिया था वारदात को अंजाम
- युवती की दूसरी सहेली की तलाश जारी
- बुधवार शाम मिली पुलिस को सफलता
पेइंग गेस्ट बनकर सिटी सेंटर में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर से 25 लाख रुपए की चोरी करने वाली एक युवती दिल्ली में अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिली है। वारदात को उस ने अपनी एक सहेली के साथ अंजाम दिया था। वारदात के बाद से ही युवतियों के फोन की लोकेशन दिल्ली की आ रही थी। पुलिस की टीमें भी 48 घंटे से दिल्ली में थीं। बुधवार शाम पुलिस को सफलता मिल ही गई है। युवती बॉयफ्रेंड के साथ कार खरीदने पहुंची थी तभी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। फिलहाल युवती की सहेली की तलाश की जा रही है। इनको ग्वालियर लाकर पूछताछ की जाएगी।
यह हुई थी घटना
शहर के पटेल नगर मनोहर इंक्लेव के पास निवासी 61 वर्षीय अशोक माखीजा प्रॉपर्टी कारोबारी व बिजली विभाग के ठेकेदार हैं। यहां वह पत्नी किरन के साथ रहते हैं। उनकी एक बेटी है वह दिल्ली में रहती है। दो दिन पहले उनके घर में 20 लाख रुपए नकद सहित 25 लाख रुपए की चोरी हुई थी। अकेले रहने के कारण माखीजा दंपति लड़कियों को पेइंग गेस्ट रखते थे। सोमवार रात 8 बजे दो युवतियां उनके यहां रूम लेने पहुंची थीं। उन्होंने बताया था कि वह पंजाब के जालंधर से आई हैं। अपना परिचय 29 वर्षीय बबीता व 30 वर्षीय गुलप्रीत कौर के रूप में दिया था। 600 रुपए में एक दिन के लिए रूम लिया था। रात को उन्होंने शराब पी और खाना खाया और मंगलवार को सुबह नाश्ता भी किया। मंगलवार दोपहर वह अपना सामान समेटकर चली गईं। उनके जाने के बाद जब अशोक माखीजा की पत्नी किरन अलमारी कुछ सामान निकालने पहुंचीं तो पता लगा कि लॉकर से 20 लाख रुपए नकद, करीब 12 तोला सोना गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
दिल्ली आ रही थी लोकेशन
घटना के बाद जब पुलिस ने दोनों युवतियों में से एक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन रात से दिल्ली में आ रही थी। इस पर तत्काल विश्वविद्यालय थाना पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची। यहां से शुक्रवार शाम को बबली को उसके बॉयफ्रेंड के साथ हिरासत में ले लिया है। इसके बाद दिल्ली में उसके ठिकाने से पुलिस ने कुछ जेवरात और कैश भी बरामद किया है। आधा माल लेकर उसकी सहेली गुलप्रीत कौर फरार है। युवती को लेकर पुलिस ग्वालियर के लिए निकल चुकी है।
चोरी के माल से खरीद रही थी कार
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा कि बबली अपने बॉयफ्रेंड के साथ चोरी के माल से कार खरीदने पहुंची थी। उसी समय उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उस पर दिल्ली में भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि इससे कई इंटरस्टेट चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पूछताछ जा रही है।