- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- INDORE Devi Ahilya Vishwavidyalaya Convocation Final Rehearsal; Head Of Department Coronavirus Report Test Positive
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दीक्षांत समारोह को लेकर गुरुवार दोपहर को फाइनल रिहर्सल हुई।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के लिए गुुरुवार को फाइनल रिहर्सल हुई। करीब तीन घंटे तक टीम ने तैयारियों को देखा और उन्हें दुरुस्त किया। हालांकि इस बीच समारोह में कोरोना का साया भी पड़ता नजर आ रहा है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी एक विभागाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अब तक 15 से ज्यादा प्रोफेसर, कर्मचारियों में संक्रमण मिला है और वे होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। लगातार संक्रमण फैलने के बाद अब कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग भी उठने लगी है। युवक कांग्रेस का कहना है कि समारोह के पहले इतने लोग पाॅजिटिव मिले हैं, ऐसे में आयोजन करना उचित नहीं है।
मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमैन
समारोह के मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमैन ए. एस किरण कुमार होंगे। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। 2017-18 और 2018-19 के पास आउट छात्रों को 194 गोल्ड, 22 सिल्वर और 126 को पीएचडी डिग्री अवार्ड होगी।
समारोह की व्यवस्था पर एक नजर
- समारोह से कुछ घंटे पहले पूरा परिसर सैनिटाइज कराया जाएगा।
- थर्मामीटर से एक-एक व्यक्ति का टेंपरेचर चेक किया जाएगा।
- मास्क पहनना अनिवार्य तो है ही, साथ ही 10 कर्मचारी पूरे समय आगंतुकों के हाथ सैनिटाइज कराएंगे।
- मेडल भी सैनिटाइज कराए जाएंगे
- एक-एक सीट छोड़कर ही आगंतुकों को बैठाया जाएगा।