नकली सीमेंट की फैक्ट्री पर छापा: सरकारी जमीन पर कब्जा कर चल रही थी फैक्ट्री, नामी कंपनियों का 1 हजार बोरी नकली सीमेंट मिला

नकली सीमेंट की फैक्ट्री पर छापा: सरकारी जमीन पर कब्जा कर चल रही थी फैक्ट्री, नामी कंपनियों का 1 हजार बोरी नकली सीमेंट मिला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोका गार्डन में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पर छापा, सरकारी जमीन पर कब्जा कर चल रही थी फैक्ट्री, 1 हजार से ज्यादा बोरी सीमेंट जब्त

  • 1 हजार से ज्यादा नकली सीमेंट की भरी हुई फैक्ट्रियां जब्त
  • नामी कंपनियां अंबुजा सीमेंट, माइटेन, बिड़ला, एसीसी, अल्ट्रा टेक, वंडर सीमेंट, एसीसी, माइटेन का बना रहा था नकली सीमेंट
  • 2 हजार वर्ग मीटर की सरकारी जमीन पर कब्जा कर चल रही थी अवैध फैक्ट्री

अशोका गार्डन के एकतापुरी इलाके में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया। यहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर नामी कंपनियों की नकली समेंट बनाई जा रही थी। फैक्ट्री बिलाल नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। एसडीएम गोविंदपुरा और दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई कर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि एकतापुरी में नामी कंपनियों की नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली थी। सूचना पर गुरुवार को प्रशासन और अशाेेका गार्डन पुलिस के साथ छापा मारा गया। यहां पर नामी कंपनियां अंबुजा सीमेंट, माइटेन, बिड़ला, एसीसी, अल्ट्रा टेक, वंडर सीमेंट, एसीसी, माइटेन कंपनियों की सीमेंट से भरी 1 हजार से ज्यादा बोरियां मिली। इसके अलावा दो से तीन सौ खाली बोरी भी रखी थी। संबंधित कंपनियों के अधिकारियों को बुलाकर जांच कराई गई, जिसमें सीमेंट नकली पाई गई। मौके पर फैक्ट्री में पांच मजदूर भी मिले है।

जांच के अनुसार धाराएं आगे भी जोड़ेगे

इस मामले में अशोक गार्डन टीआई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट के उल्लंघन के मामल में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के अनुसार आगे तथ्यों के अनुसार धाराएं जोड़ी जाएंगी। फिलहाल फैक्ट्री संचालक बिलाल फरार है।

ऐसे बना रहे थे नकली सीमेंट

प्रारंभिक सूचना के अनुसार आरोपी पानी लगी सीमेंट के पत्थर को पीस कर उसमें नकली माल मिलाकर सीमेंट तैयार कर रहे थे। अभी इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ के बाद ही सटिक जानकारी मिल पाएंगी।



Source link