- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Congressmen Undertook Padayatras In Support Of Farmers, Workers From All Over The District; Pachauri Said Agricultural Law Should Be Canceled, Only Then Will Agree
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद। पदयात्रा कार्यक्रम में अतिथियाें का स्वागत करते कांग्रेसी।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार काे नए कृषि कानून के विराेध और किसानाें के समर्थन में पदयात्रा निकाली। पद यात्रा सतरस्ते से हलवाई चाैक हाेते हुए इंदिरा चाैक स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फाैजदार के नेतृत्व में आयाेजित पदयात्रा में जिले भर से कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री सुरेश पचाैरी ने मंच से किसानाें और कार्यकर्ताओं काे संबाेधित करते हुए कहा कि कृषि कानून रद्द कराने तक चैन से नहीं बैठेंगे।
माेदी सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून कार्पोरेट जगत के लाेगाें के लिए बनाया है। इससे किसानाें काे लाभ नहीं बल्कि कार्पोरेट जगत के लाेगाें काे फायदा हाेगा। उन्हाेंने मंच से देश में किसानाें सहित युवाओं की बेराेजगारी,महंगाई, सहित पेट्राेल डीजल के बढ़ते दामाें के कारण आम जनता काे प्रभावित हाेना बताया है। उन्हाेंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं हाेगा। कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी शामिल रहे। आभार सत्येंद्र फौजदार ने माना।
यह वक्ता भी बाेले
- सीपी मित्तल, प्रदेश प्रभारी: सरकार जब तक तीनाें कानून वापस नहीं लेगी,कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी।
- पूर्व विधायक ओम रघुवंशी: देश काे आजादी कांग्रेस ने दिलाई लेकिन पीएम माेदी देश काे हिटलर की तरह चलाना चाहते हैं।
- जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फाैजदार: मंच से बाेले कि ये किसानाें काे जिला है। मैं वर्षाें से ट्रैक्टर बेच रहा हूं। कांग्रेस हमेशा किसानाें के साथ है।
- शैलेंद्र दीवान: कांग्रेस किसान कानून का विराेध कर रही है। लेकिन गाेदी मीडिया सब कुछ अच्छा दिखा रही है।