Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में परिवहन मंत्री ने रायसेन और हाेशंगाबाद रोड पर किया निरीक्षण, 8 बसे जब्त
- 60 बसों की जांच की, 8 बसें जब्त, बसों में इमरजेंसी गेट, फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर और टैक्स जमा नहीं करने की मिली गड़बड़ी
- सिधी जिले में यात्रियों से भरी बस के नहर में गिरने के बाद प्रदेशों में बसों का जांच अभियान शुरू
सिधी जिले में यात्रियों से भरी बस के नहर में गिरने के हादसे के बाद गुरुवार में प्रदेश में बसों का सघन जांच अभियान शुरू हुआ। भोपाल में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत खुद बसों का निरीक्षण करने पहुंचे। सुबह 10 बजे परिवहन मंत्री अधिकारियों के साथ होशंगाबाद रोड पर पर पहुंचे। यहां से गुजर रही बसों की जांच की। परिवहन मंत्री के साथ एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना, RTO भोपाल संजय तिवारी समेत भोपाल संभागीय परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी अजीत बाथम उपस्थित थे। मंत्री ने नियमों का पालन न करने वाली बसों पर कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। होशंगाबाद रोड के बाद परिवहन मंत्री रायसेन रोड भी पहुंचे। भोपाल में दोपहर तक कुल 60 बसों की जांच की गई। इनमें 8 बसों में इमरजेंसी गेट, फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर और टैक्स जमा नहीं करने की गड़बड़ी मिली। परिवहन विभाग ने दो बसों में इमरजेंसी गेट नहीं होने पर उनका फिटनेस कैंसिल कर दिया। इन बसों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है।
किसी का फोन आए तो भी ना रोकी जाए कार्रवाई
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन न करने वाले बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जांच अभियान में लापरवाही या कोताही न बरती जाए। चाहे कोई रसूखदार हो, यदि नियमों का उल्लंघन किया, तो कार्रवाई की जाए। राजपूत ने अफसरों से कहा कि किसी का फोन आए तो भी कार्रवाई न रोकी जाए।
भोपाल, विदिशा और जबलपुर में बुधवार को सक्रिय हो गया था अमला
भोपाल RTO उड़नदस्ते ने बुधवार को यात्री बसों की चेकिंग शुरू कर दी। अमले ने सुबह से शाम तक इंदौर रोड खजूरी सड़क पर बसों का चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान भोपाल, सीहोर, इंदौर मार्ग पर बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ रही दो बसों को जब्त किया गया। शाम छह बजे तक लगातार रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद रोड पर बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया। भोपाल के अलावा विदिशा, रायसेन और जबलपुर में भी RTO सड़क पर उतरे थे।