- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Gang Steals Vehicle Batteries In The Dark Of Night, One Arrested, Two Batteries Recovered, More Names May Appear In Interrogation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- बीती रात रिछई गांव में दबिश देकर पुलिस ने अजूद्दी अहिरवार को पकड़ा
- JCB और ट्रैक्टर की एक-एक बैटरी बरामद
बंडा पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के एक सदस्य क गिरफ्तार किया है। यह गिरोह रात में JCB, ट्रैक्टर दूसरे बड़े वाहनों की बैटरियां चोरी कर उन्हें बेचता है। क्षेत्र के कई गांवों से रात में घर के बाहर खड़े वाहनों के बैटरियां चोरी करने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके बाद बीती रात पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को उसके घर से ही पकड़ लिया। बदमाश से दो बैटरियां भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
मामले की जांच कर रहे बंडा थाना उप-निरीक्षक धणेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से बीती रात बैटरी चुराने वाले एक शख्स की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर दबिश दी तो रीछई गांव से अजूद्दी अहिरवार को पकड़ा गया है। अजूद्दी के घर से दो बैटरियां भी मिली है। इनमें एक की कीमत करीब 12 हजार और दूसरी की कीमत 6 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी पर धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने और भी लोगों के नाम लिए हैं। पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह रात के अंधेरे में बड़े वाहनों की बैटरियां चुराकर उन्हें आधे-पौने दामों में बेच देता था। बैटरियां कौन से लोग खरीदते हैं, इस संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं क्षेत्र के कुछ युवाओं का कहना है कि उन्होंने रात में जागकर निगरानी कर बैटरी चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।