बैतूल में कांग्रेस MLA निलय डागा के घर, ऑइल मिल और वेयरहाऊस पर IT raid, मचा हड़कंप– News18 Hindi

बैतूल में कांग्रेस MLA निलय डागा के घर, ऑइल मिल और वेयरहाऊस पर IT raid, मचा हड़कंप– News18 Hindi


बैतूल. बैतूल के कांग्रेस MLA और उद्योगपति निलय डागा के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया है. इनकम टैक्स ने विधायक के निवास ,ऑइल मिल और वेयरहाउस पर छापा मारा. टीम विधायक के नवनिर्मित बहुमंजिला घर की छानबीन कर रही है.

इनकम टैक्स की दूसरी टीम कोसमी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित बैतूल ऑयल मिल पर मौजूद है. इसके अलावा  ग्राम भडूस स्थित डागा ग्रुप के एक वेयरहाउस पर भी इनकम टैक्स टीम की जांच जारी है. हालांकि अब तक इस रेड को लेकर अधिक डिटेल्स उजागर नहीं हुई हैं, लेकिन इस रेड से शहर के व्यावसायिक और राजनैतिक गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है. गौरतलब है कि फिलहाल फैक्टरी प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रही हैं. आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी.





Source link